Chhattisgarh State CG : वन मंत्रीकेदार कश्यप से प्रदेश फड़मुंशी संघ ने की मुलाकात,क्या हुआ वार्तालाप देखें Video KBC World NewsJanuary 15, 20240109 views CG: State Fadmunshi Sangh met Forest Minister Kedar Kashyap, what happened, watch the conversation video छत्तीसगढ़ : बीते 14 जनवरी को प्रदेश के तेंदुपत्ता फड़मुंशी संघ के अध्यक्ष शगोपाल सिन्हा, संरक्षक विनोद सिन्हा व प्रदेश के समस्त पदाधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी व सैकड़ों फड़मुंशी ने मंत्री केदार कश्यप निवास रायपुर में मुंशी संघ ने की सौजन्य मुलाकात की। Read Also : तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी और अपनी मांगे व वर्तमान सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र पर किये गए कमीशन के अतिरिक्त 25000 हजार रुपये मुंशीयों को देने का वादा किया था उसे याद दिलाया व अगले लोकसभा चुनाव को स्मरण कराते हुए संघ की मांग को मंत्री कश्यप के समक्ष रखा गया और फड़मुशीयों को प्रत्येक वर्ष नया चयनित किया जाता है उसे तत्काल बंद करवाने को आदेशित किया जाये व 25000 रुपये को इसी सत्र से हम फड़मुशीयों को मानदेय के रूप में दिया जाए।इस पर सघन वार्तालाप हुई।