CG : 22 और 23 सितंबर को कई जिलों में मूसलाधार वर्षा, IMD ने जारी किया का अलर्ट…

CG: Torrential rain in many districts on 22 and 23 September, IMD issued alert…

छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे मुशलाधार वर्षा हो रही है,लोगों का जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर बने चक्रवात के असर के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

Read also : छत्तीसगढ़: RES दफ्तर के बाहर हुई Firing ,लोगों में दहशत का माहौल

मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 सितंबर को गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर समेत कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, जांजगीर, बेमेतरा तथा कबीरधाम जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना जताई है।

Read also :लोकसभा में महिला बिल अधिनियम’ पास,पक्ष में पड़े 454 वोट, विरोध में सिर्फ दो

इसके अलावा 22 सितंबर से 23 सितंबर तक कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और कोरबा जिला शामिल है. इन जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत