Chhattisgarh National Uncategorized CG पावर कंपनी में चेयरमेन IAS अंकित आनंद ने किया ध्वजारोहण… KBC World NewsAugust 16, 2023051 views ◆ हाटी सबस्टेशन में बिजली कर्मचारियों ने फहराया तिरँगा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पावर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस.) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 23वें वर्ष में तेज गति से तरक्की की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में राज्य शासन की उत्कृष्ट ऊर्जा नीतियों से न केवल लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है। इस बात की पुष्टि प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई मांग से होती है। इस वर्ष अप्रैल में बिजली की अधिकतम मांग 5878 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंची। जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने व बिजली की इस मांग को बिना किसी व्यवधान के पूरा किया। उन्होंने कंपनीज के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। हाटी सबस्टेशन में बिजली कर्मचारियों ने किया ध्वजारोहण रायगढ़ जिले के हाटी सबस्टेशन में 77 वीं आजादी का पर्व स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इसअमृत महोत्सव को राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।इस राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम में धरमदास डहरिया,सीताराम सिदार,गुप्ता प्रसाद राठिया,जहर साय लकड़ा,राम अघरिया, गौतम विश्वास,और योगेश राठिया उपस्थित थे।