Breaking News Chhattisgarh State Chhath Puja Festival : एक मंच पर दिखे छत्तीसगढ़ के दो बड़खा नेता.. KBC World NewsNovember 21, 2023057 views Chhath Puja Festival: Two leaders of Chhattisgarh seen on one stage रायपुर/छत्तीसगढ़ – Chhath Puja Festival : राजनीति में परमानेंट दुश्मनी नहीं होती, विचारधारा के चलते अपने राजनीतिक मंच से भले ही एक दूसरे को कोसते रहे हो, लेकिन जब धर्म अध्यात्म पूजा-पाठ परंपरा की बात आती है तो सभी एक मंच पर एकत्रित होकर यह संदेश देते दिखाई देते है कि हम सब एक है। रायपुर में सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा हर्षोल्ल्सास के साथ मनाया गया। इस दौरान बने दो मंच में से एक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही तो दूसरे मंच पर राजनीतिज्ञों का अनोखा संगम की बयार देखने को मिली। रायपुर में सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा हर्षोल्ल्सास के साथ मनाया गया। इस दौरान बने दो मंच में से एक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही तो दूसरे मंच पर राजनीतिक संगम की बयार देखने को मिली। दरअसल, छठ पूजा के दौरान राजीनितक दलों के नेताओं ने न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि चेहरे पर मुस्कान बिखेरे एक दूसरे से बातचीत के साथ ही जमकर हंसी ठिठोली भी की। चुनाव के बाद पहली बार रायपुरा के महादेव घाट में छठ पूजा आयोजन समिति के मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह एक साथ दिखे। इसके अलावा रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर मेयर एजाज ढेबर और कांग्रेस नेता आरपी सिंह भक्तिमय माहौल में बातचीत करते दिखे। दूसरी और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और पूर्व विधायक राजेश मूणत एक दूसरे से कतराते दिखे। जब विकास उपाध्याय ने मंच से भाषण देना शुरू किया तो राजेश मूणत मंच से उतरकर दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। चुनाव खत्म होने के बावजूद दोनों नेताओं में राजनीतिक तल्खी दिखी। पूर्व सीएम रमन सिंह मंच पर भाषण दे रहे थे तो इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे।