Chhattisgarh Assembly Election 2023 : कोरबा जिले में 5 बजे तक रहा 71.62 प्रतिशत मतदान,शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

  • Chhattisgarh Assembly Election 2023: 71.62 percent voting till 5 pm in Korba district, peaceful voting completed.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : कोरबा जिले में शाम पांच बजे  71.62  प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले की  कोरबा शहर सीट में 65.83%, रामपुर में 70.34%, पाली तानाखार में 79.35%, और कटघोरा में 71.63% मतदान दर्ज किया गया है।

विधानसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा।  निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सहित सभी जोनल अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। कोरबा जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत