Home Breaking News छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: JCC (जे) ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: JCC (जे) ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची

by KBC World News
0 comment

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: JCC (J) released list of 16 candidates

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 उम्मीदवारों की प्रथम सूची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से आज जारी की गई है।

पहली सूची में पार्टी ने खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला मानपुर से नागेश पुराम, कोण्डागांव से शंकर नेताम, नारायणपुर से बलिराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा बेला तेलाम, बीजापुर से रामधर जुर्री और कोटा से देवेंद्र तेलाम,रवि चंद्रवंशी को पंडरिया से मैदान में उतारा गया है. वहीं कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ लक्की कुंबर नेताम, डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती और राजनांदगांव से शमशुल आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।

You may also like

× How can I help you?