Chhattisgarh State छत्तीसगढ़ : कोरबा में मनरेगा का भ्रष्टाचार…JCB मशीन से हो रहा काम,भरा जा रहा फर्जी मस्टर रोल KBC World NewsJuly 5, 202403.2K views Chhattisgarh: Corruption in MNREGA in Korba… Work is being done with JCB machines, fake muster rolls are being filled छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं मशीनों से काम कराया जा रहा है और फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राशि आहरण किया गया हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम केरवां का है, जहां पर रविंद्र कुमार राठिया/अर्जुनसिंह के नाम से स्वीकृत डबरी निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से निर्माण किया जा रहा है वीडियो में आप देख सकते है मशीन लगाकर डबरी की खोदाई की जा रही है। और इसका मस्टर रोल भरकर राशि आहरण कर लिया गया है।लेकिन राशि निकाल ली गई। केबीसी वर्ल्ड न्यूज की टीम ने इसका कारनामा कैमरे में कैद कर लिया है। फर्जी मस्टरोल पहले,अब मशीन का उपयोग मनरेगा योजना के नाम पर मजाक किया जा रहा हैं,यहां डबरी निर्माण कार्य मे पहले मस्टररोल भरकर राशि आहरण कर लिया गया है अब जेसीबी लगाकर मिटटी निकाली जा रही है। अगर उच्च अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर जांच कर लें तो मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार का पोल परत-दर-परत खुल जायेगी। वर्शन मनरेगा के मिटटी कार्य में मशीन का उपयोग लाना नियम विरुद्ध है,ऐसा हुआ है सम्बन्धित को नोटिस जारी किया जाएगा।इंजीनियर लोकेश्वरी सारथी,मनरेगा, जनपद पंचायत- कोरबा