छत्तीसगढ़ : भोजन की तलाश में आ धमके हाथी, तोड़ा 7 मकान…

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के पसान से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारीसानी के भर्रापारा में हाथियों ने भोजनं की तलाश में गाँव मे धमके और औ 7 मकान को तोड़ दिया है। जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं उनका रात को घर से आवश्यक काम पड़ से निकलना मुश्किल हो गया है।

वहीं अन्य आसपास अन्य गांवों में भी हाथियों का दल आ धमकता है।जिससे कारण के गांवों में भी दहशत का माहौल है कुछ ग्रामीण बमुश्किल अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।ग्रामीण रातजगा को मजबूर हैं ग्रामीणों के लिए बारिश के मौसम में परेशानी काफी बढ़ जाती है।हालाँकि वन अमला हाथियों पर नजर बनाये रखा है उनके प्रेत्यक मूवमेंट्स की जानकारी शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को कोई जनहानि नहीं हुई है।

भोजन की तलाश में पहुच रहे गाँव तक

हाथियों को झुंड कोरबा जिले के जंगलों को अपना स्थायी बना लिया है।इसी कारण उनके भोजन में कमी देखी जा रही।ईसलिए एक जंगल से दूसरे जंगलो की ओर रुख करते है।जंगलो में भोजन की पर्याप्त मात्रा खत्म हो जाने के बाद हाथी रात में गाँव तक पहुच रहे है। वहीं हाथियों को कटहल फल सबसे प्रिय है।अभी कटहल के फल पेड़ो में पकने लगे है उनकी खुशबू से हाथी गाँव तक आ धमके हैं।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत