Home Chhattisgarh chhattisgarh green state campaignप्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ हरित प्रदेश अभियान हरेली से प्रारंभ करेगा छात्र युवा मंच परिवार

chhattisgarh green state campaignप्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ हरित प्रदेश अभियान हरेली से प्रारंभ करेगा छात्र युवा मंच परिवार

by KBC World News
0 comment

हरित प्रदेश अभियान का आगाज करते हुए 17 सितंबर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन तक

chhattisgarh green state campaign राजनांदगांव/छत्तीसगढ़ – छात्र युवा युवा मंच परिवार की महत्वपूर्ण साप्ताहिक बैठके महावीर मंदिर में आयोजित की गई इस बैठक में 12 जुलाई को शंकरपुर मे संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर कि समीक्षा करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Read:Chhattisgarh Meteorological Department: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी,3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना…


संगठन के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार रक्तदान सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य करती है इसी कड़ी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के विचार प्रकृति को माता व जल को देवता माने तभी बचेगा का मानव जीवन इस विचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली के पावन अवसर से प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ हरित प्रदेश अभियान का आगाज करते हुए 17 सितंबर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन तक यह अभियान चलाया जायेगा, प्रतिदिन एक विभाग एक पौधे के संकल्प के साथ पौधारोपण कार्य किया जाएगा इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अभियान प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई जिसमें प्रभारी के रूप में लोकेश बारापात्रे वर्षा साहू जितेंद्र साहू पुष्पेंद्र साहू को कमान सौंपी गई, अभियान का उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे हरेली पर्व के अवसर पर पौधारोपण आयोजित कर किया जाएगा इसके साथ ही सांसद कार्यालय विधायक कार्यालय जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय जनपद अध्यक्ष कार्यालय नेता प्रतिपक्ष कार्यालय व सरपंच संघ अध्यक्ष के कार्यालय में भी पौधारोपण किया जाएगा

BJP workers नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरपाली चाम्पा मार्ग में किया चक्का जाम,घण्टों तक आवागमन हुआ बाधित

आजादी पर्व के पावन पर्व पर होगा मेधावी छात्रों का सम्मान -: लिकेश्वर सिन्हा

छात्र युवा मंच के प्रदेश संगठन के लिकेश्वर सिन्हा ने बताया कि संगठन द्वारा विद्यार्थियों के मानसिक बौद्धिक विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में मेधावी छात्रों का सम्मान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रॉयल किड्स स्कूल में आयोजित किया जाएगा यहां सम्मान समारोह जिले में बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र व लोकल परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा साथ ही महाविद्यालय, कोचिंग शैक्षणिक संस्थानों के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का भी सम्मान इस सम्मान समारोह में किया जाएगा आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु, लिकेश्वर सिन्हा चंद्रभान जांघेल लोकेश बारापात्रे भागवत वर्मा प्रवीण मारकंडे बबीता साहू कुसुम साहू उपस्थित थे

You may also like

× How can I help you?