छत्तीसगढ़ : अंधेरे में सड़क पर Journalist से की मारपीट भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ हुए लामबंद,त्वरित कार्रवाई करने SP को सौंपा ज्ञापन,जाने पूरा मामला!

Chhattisgarh: Journalist was beaten up on the road in the dark, Bharti Shramjeevi Patrakar Sangh mobilized, submitted memorandum to the Superintendent of Police for quick action, know the whole matter!

छत्तीसगढ़ : कोरबा की धरती पर एक बार फिर जिले के युवा पत्रकार से रास्ता रोककर मारपीट की गई हैसाथ ही कार को नुकसान पहुंचाया गया है और डेढ़ लाख नगदी, आई फ़ोन सहित 3 मोबाइल और सोने की चैन लूट लिया है।इस घटना जानकारी होने पर BSPS पत्रकार संघ आक्रोशित है और एसपी कार्यालय पहुंच कर अज्ञात आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

जानकारी के अनुसार जिले में कार्यरत एक कंपनी के द्वारा गलत तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसकी खबर पत्रकार उमेश यादव को लगी तो वह समाचार प्रकाशित किया।समाचार पर कंपनी के गुंडानुमा लोगों ने कोरबा के नेहरूनगर वार्ड के कुआभट्टा मार्ग पर बीते पिछली रात युवा पत्रकार उमेश यादव को बीच सड़क में अंधेरे का फायदा उठाकर मारपीट और डेढ़ लाख नगद रुपये, आई फ़ोन सहित 3 मोबाइल और सोने की चैन लूट लिया और कार को क्षति ग्रस्त किया। उक्त पत्रकार ने मामले की रिपोर्ट मानिकपुर पुलिस चौकी में कराई गई है। इस मामले में मारपीट करने वाले गुंडो की पहचान भी कर ली गई है।पीडि़त पत्रकार उमेश यादव वर्तमान में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के सचिव हैं।


भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के अध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने कहा है कि पत्रकारों के साथ होने वाले अन्याय और हमले को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए ताकि समाज में यह संदेश जाए कि कोरबा में गुण्डागर्दी का कोई स्थान नहीं है। यह भी मांग की गई कि यदि इस घटना में कोई साजिशकर्ता भी शामिल हो तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Related posts

हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

ISIS ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा कार्यालय पर हमले की रची थी साजिश, NIA की चार्जशीट में खुलासा

हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत चल रही