Home Chhattisgarh Chhattisgarh : आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम MODI सरकार ने किया – अमित शाह

Chhattisgarh : आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम MODI सरकार ने किया – अमित शाह

by KBC World News
0 comment

Chhattisgarh: Modi government has done the work of providing security, respect and inclusive development to tribal brothers and sisters – Amit Shah

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे और भाजपा के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए,जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कि बहुत समय के बाद बस्तर आया हूं। यहां पहुंचे बड़ी संख्या में आदिवासियों को देखकर मन खुश हो गया। मैंने यहां आते ही मा दंतेश्वरी को नमन किया। इस बार पूरा देश एक दिवाली मनाएगा, लेकिन छतीसगढ़ तीन दिवाली मनाएगा।। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दिवाली मनाई जाएगी।

मोदी जी ने देश भर के आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं।जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

केंद्र में 10 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार थी, उस सरकार ने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए,लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।

मोदी जी ने डीएमएफ बनाया, जिसके अंतर्गत पिछले 9 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये जिलों के विकास पर खर्च किया गया।इसके तहत पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, गौशाला का विकास और घर-घर बिजली पहुंचाने जैसे कार्य किए गए हैं।

You may also like

× How can I help you?