Chhattisgarh: School wall fell on a 5th class student, student died
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। प्राकृतिक आपदा के चलते आज एक और दुखद घटना सामने आई है। जिले के पलारी गांव के नईपत्र स्थित स्कूल के 5वीं कक्षा के 10 वर्षीय छात्र की बाथरूम में दीवार में फंसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह स्कूल के समय 5वीं कक्षा का एक मासूम छात्र शौचालय गया था। इसी दौरान बारिश के कारण बाथरूम की छत और दीवार उसके ऊपर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से मासूम आकाश मांडवी (पिता- सूरज मांडवी) की मौके पर ही मौत हो गई।