छत्तीसगढ़: कोरबा में हाथी के हमले में 2 महिलाओं की मौत, 1 व्यक्ति घायल; वन विभाग ने किया मुआवजे का एलान

Chhattisgarh: Two women killed, one person injured in elephant attack in Korba; Forest Department announced compensation

कोरबा/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों ने रविवार को हमला कर दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वन विभाग के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना कटघोरा वन क्षेत्र के अंतर्गत चोटिया कोयला खदान के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर के लगभग एक बजे हुई।

वन विभाग के मुताबिक सभी पीड़ित कोरबी गांव के निवासी थे। पीड़ितों में नरसिंह पैकरा (42), उनकी पत्नी राजकुमारी (39), बहन पुन्नी बाई (55) और उनका बेटा दीपक शामिल हैं। वो कोयला डंपिंग क्षेत्र में बांस की टहनियां तोड़ने गए थे। इसी दौरान उनका जंगली हाथी से सामना हो गया, उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

हाथी के हमले के दौरान 42 वर्षीय नरसिंह को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि दीपक मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिवारवालों को 25 हजार की सहायता राशि दी गई है। बाकी 5.75 लाख रुपए की शेष मुआवजा राशि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दी जाएगी।

हाथी के हमले में घायल व्यक्ति के इलाज का खर्चा वन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। वन अधिकारियों ने बताया है कि 41 हाथियों का एक झुंड क्षेत्र के केंदई और इटमा वन रेंज में घूम रहा है। विभाग की ओर से ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में ग्रामीणों और हाथियों के बीच संघर्ष चिंता का एक प्रमुख कारण रहा है। पिछले तीन वर्षों के दौरान हाथियों के हमले में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है,पीटीआई

Related posts

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण

चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय