Home Chhattisgarh Chhattisgarh : बदलेगी दूसरे चरण के मतदान की तिथि? इन राजनीतिक दलों ने की मतदान तिथि बदलने की मांग

Chhattisgarh : बदलेगी दूसरे चरण के मतदान की तिथि? इन राजनीतिक दलों ने की मतदान तिथि बदलने की मांग

by KBC World News
0 comment

Chhattisgarh: Will the date of second phase voting change? These political parties demanded to change the voting date

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की कांग्रेस भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तिथि बदलने की मांग की है ।
क्योकि 18 नवम्बर को छठ पूजा है और 17 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान होना है।

भोजपुरी समाज ने सबसे पहले तिथि बदलने की मांग की है छत्तीसगढ़ में भोजपुरी समाज की महिलाओं की संख्या दो लाख से अधिक हैं।अब राजनीतिक दलों ने भी तिथि बदलने मांग की है।राज्य के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, जगदलपुर, कोरबा ,जशपुर रायगढ़ और अन्य शहरों में रहने वाले बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में प्रति वर्ष छठ पर्व भव्य तरीके से मनाते हैं।

दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव होंगे जिसमे,भरतपुर-सोनहत,मनेंद्रगढ़ ,बैकुंठपुर,प्रेमनगर ,भटगांव ,प्रतापपुर,रामानुजगंज,सामरी ,लंड्रा,अंबिकापुर ,सीतापुर ,जशपुर,कुनकुरी,पत्थलगांव,लेलूंगा,रायगढ़ ,सारंगढ़ ,खरसिया,धर्मजयगढ़ ,रामपुर ,कोरबा,कटघोरा ,पालीखार,मरवाही,कोटा ,लोरमी,मुंगेली ,तखतपुर,बिल्हा ,बिलासपुर ,बेलतरा,मस्तूरी,अकलतरा ,जांजगीर-चांप,सक्ति,चंद्रपुर,जैजैपुर,पामगढ़,सरायपाली,बसना,खल्लारी,महासमुंद ,बिलाईगढ़,कसडोल,बलौदाबाजार ,भाटापारा ,धरसीवां,रायपुर ग्रामीण,रायपुर पश्चिम ,रायपुरउत्तर ,रायपुर दक्षिण,आरंग,अभनपुर,राजिम,बिंद्रानवागढ़ ,सिहावा ,कुरूद,धमतरी ,संजारी-बालोद ,डौंडीलोहारा,गुंडरदेही ,पाटन ,दुर्ग ग्रामीण ,दुर्ग शहर, भिलाई नगर वैशाली नगर ,अहिवारा ,साजा,बेमेतरा नवागढ़ आदि।

You may also like

× How can I help you?