Breaking News Chhattisgarh State Collector और SP ने स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण,आवश्यक ब्यवस्था करने दिए निर्देश KBC World NewsOctober 16, 2023065 views Collector and SP inspected the strong room, gave instructions to make necessary arrangements सक्ती/छत्तीसगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector and District Election Officer) श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) एम आर आहिरे ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly elections 2023) की तैयारियों के लिए नंदेलीभाठा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम (Strong room) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में हाईस्पीड (High-speed internet) इंटरनेट के लिए राउटर, चार्जिंग शॉकेट लगाने, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट मशीन (EVM & VVPAT machines) की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बैरिकेट्स, गाड़ियों के पार्किंग ग्राउंड को समतल कर व्यवस्थित करने, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने तथा गणना के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। Read also : धरमजयगढ़ विधानसभा के सैकड़ो युवाओ ने थामा कांग्रेस का दामन… निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह, एसडीओ पी डब्लू डी राकेश द्विवेदी , जिला पंचायत नोडल अधिकारी बी.पी. भारद्वाज, तहसीलदार मनमोहन सिंह, विद्याभूषण साव, श्रीमती सुशीला साहू, राधेश्याम साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।