महिलाओं को सम्मान और समान अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस तत्पर: ज्योत्सना महंत

Congress is ready to give respect and equal rights to women: Jyotsna Mahant

कोरबा/छत्तीसगढ़ कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत लगातार संसदीय क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर रही हैं। सांसद ने प्रगतिनगर दर्री, अयोध्यापुरी, स्याहीमुड़ी, बरेडीमुड़ा, श्यामनगर आदि क्षेत्रों का व्यापक दौरा करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

सांसद ने कहा कि आप सभी को अपने हक के लिए लड़ना होगा। देश का संविधान खतरे में है और लोकतंत्र को बचाने के लिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार चुननी होगी। मोदी जी 25 साल 2047 तक अपनी गारंटी पूरी करने की बात कर रहे हैं तो यह सब अजीब और झूठ लगता है। मोदी सरकार को सत्ता में आए 10 साल हो गए लेकिन आज तक कोई गारंटी पूरी नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी वादे पूरे किए जाएंगे। सांसद ने कहा कि देश की 140 करोड़ की आबादी में 70 करोड़ महिलाएं हैं जिनको सम्मान और समानता देने के लिए कांग्रेस तैयार है। हमने 5 न्याय और 25 गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया है जिसमें महिलाओं को समान अधिकार देकर 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही हर गरीब परिवार की महिला के खाते में 8333 रुपये की सम्मानजनक राशि दी जाएगी जो 5 साल में 5 लाख रुपये हो जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें हर जिले के लिए पैसा जारी किया जाएगा ताकि युवा भी अपना उद्योग लगा सकें। इस दौरान वहां मौजूद क्षेत्र के कांग्रेसियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया ताकि देश में संवैधानिक संकट टल सके। जनसंपर्क के मौके पर स्थानीय लोगों ने सांसद को फूल-गुलदस्ते और मालाएं भेंट कर स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कमेटी कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, भोला यादव, पूजा श्रीवास्तव, ललिता गभेल, संगीता श्रीवास, पूनम यादव, अजीत सिंह, शशि किरण, दीपाली बंजारे, हर कुंवर साहू, मीना देवी, संगीता यादव, निर्मला दुबे, कांति यादव, संतोषी धीवर, गायत्री विश्वास, पूजा श्रीवास्तव, कुंती गोप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति