संविधान दिवस : ITI कॉलेज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, सिविल judge ने दी कानून की विस्तृत जानकारी

संविधान दिवस :ITI कॉलेज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, सिविल judge ने दी कानून की विस्तृत जानकारी

कोरबा/छत्तीसगढ़।जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू एवं सचिव सुश्री डिम्पल भेड़िया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, हेमन्त राज धुर्वे, सिविल न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, करतला द्वारा आईटीआई कॉलेज करतला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को विभिन्न कानूनों एवं सामाजिक मूल्यों से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

संविधान दिवस के अवसर पर न्यायाधीश धुर्वे ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। न्यायाधीश हेमंत राज धुर्वे ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1949 में हुई थी जब संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया था। धुर्वे ने कहा कि हमारा संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक आदर्शों, कर्तव्यों और अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है।

न्यायाधीश ने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा, बाल अपराध अधिनियम, बाल विवाह, नशा मुक्ति, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 मोटर दुर्घटना अधिनियम, पाक्सो एक्ट, चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 नालसा टोल फ्री नंबर 15100, महिला सुरक्षा की जानकारी सहित लोक अदालत के विषय पर सूक्ष्म प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को विधिक जानकारियों से लाभान्वित किए। शिविर में करतला थाना से एसआई बिसोहन चंद्रा, पैरा लीगल वॉलेंटियर लाला राम राठिया सहित कॉलेज से 200 की संख्या में छात्र छात्राएं एवं थाना स्टाफ शामिल हुए।

Related posts

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण

चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय