Chhattisgarh korba पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने साइकिल रैली को किया रवाना KBC World NewsMay 17, 20240104 views नरेन्द्र देवांगन बोले रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह की पहल करने के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। लोगों में फैली तमाम भ्रांतियां ऐसी पहल से ही दूर हो सकती हैं। कोरबा: लोगों को रक्तदान के फायदे बताने और इसके प्रति भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही कोरबा के दो युवा ‘हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता’ का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकले हैं। दोनों को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत शहर के शाश्वत पाण्डेय और प्रेम सोनी ने शहरों से लेकर छत्तीसगढ़ के सुदूर इलाकों तक यात्रा कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। वे जशपुर जिले से होते हुए आगे बढ़ेंगे। रक्तदान के अभाव में कई तरह की विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं। इसलिए मन में आया कि क्यों न इस विषय पर लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह की पहल करने के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। लोगों में फैली तमाम भ्रांतियां ऐसी पहल से ही दूर हो सकती हैं। इस अवसर पर नारायण दास, रामकुमार राठौर, राजेश राठौर, नरेन्द्र गोस्वामी, गोलू प्रजापति, सोयल साहू, वेगिस साहू, तरुण यादव आदि उपस्थित थे।