Culture :आदिवासी अंचल में गौरा महोत्सव का आयोजन शुरू, कोलगा में कल 19 जनवरी को

Culture: Gaura Mahotsav begins in tribal area, tomorrow on January 19 in Kolga.

कुदमुरा/कोरबा(छत्तीसगढ़) :कोरबा जिले के वनांचल एवं आदिवासी अंचल में गौरा महोत्सव का आयोजन शुरू होने वाला है,वनांचल क्षेत्र में गौरा महोत्सव पर्व मनाया जाता है कही पर एक दिवसीय और तीन दिवसीय तक आयोजन होता है। इस उत्सव में भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि, यह आदिवासियों का पुश्तैनी पर्व है जो सदियों से चला आ रहा है। क्षेत्र के गांव में भी गौरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

कोलगा नामक गाँव मे कल यानी शुक्रवार 19 जनवरी को गौरा महोत्सव एक दिवसीय रखा गया है।गांव में बड़ी धूमधाम से शिव पार्वती जी की मूर्ति की स्थापना किया जाएगा और रात में शिव और पार्वती जी की विवाह होगा और अगले दिन सुबहशिव और पार्वती जी की मूर्ति लेकर गीत गाते बजाते विसर्जन किया जाएगा।

Related posts

मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें

स्वाति Maliwal पर हमला मामले में बिभव कुमार गिरफ्तार

IMD : 100 फीसदी से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी,इन राज्यों में कब मानसून देगा दस्तक,जानें!