Chhattisgarh korba State अवैध उत्खनन व परिवहन करते 4 Tractors को विभाग ने की कार्यवाही,अब भी दौड़ रही रेत से भरी ट्रेक्टर उन पर कार्रवाई कब? KBC World NewsJanuary 9, 2024061 views Department took action against 4 tractors doing illegal excavation and transportation, tractors still running filled with sand, when will action be taken against them? कोरबा (छत्तीसगढ़) 09 जनवरी 2024/कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे गाड़ियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा 08 व 09 जनवरी को सीतामढ़ी, तुमान क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में लगे 03 ट्रैक्टर व मिट्टी ईंट के 01 ट्रेक्टर की जप्ती कर खनिज अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। चल रहे उत्खनन से जिले के नदी नालो के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। शासन और ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित मापदंड को दरकिनार कर पुल और घने जंगलों के बीच से रास्ता बनाकर रेत का परिवहन कर रहे हैं। बेतरतीब और अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे उत्खनन से नदियों का जलस्तर और प्रवाह भी प्रभावित हो रहा है। Read Also : झांसा देने वाली 100 Websites को केंद्र सरकार ने किया ब्लॉक जिले के सड़को पर चल रही अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर कोरबा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। लेकिन खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में उसका काम पुलिस को करना पड़ रहा है।प्रायः देखा जाता है ट्रेक्टर मालिक बेखौफ होकर अवैध रेत का परिवहन करते है जबकि ट्रेक्टर कृषि कार्य के लिए है लेकिन सड़को पर रेत से लदी परिवहन करते देखा जा सकता है।