Chhattisgarh Raigarh State धरमजयगढ़ : जंगली हाथियों के झुंड बीती रात बांधा पाली में मचाया उत्पात,अब पुसलदा जंगल मे डाला डेरा KBC World NewsNovember 25, 2023083 views Dharamjaigarh: Herds of wild elephants created havoc in Bandha Pali last night, now camped in Pusalda forest… हाथियों ने खेत में देखते ही देखते फसलों को बर्बाद कर दिया।गांव में हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। धरमजयगढ़/रायगढ़(छत्तीसगढ़) : धरमजयगढ़ वनमण्डल के जंगलों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है बीती रात छाल क्षेत्र के बांधापाली में जमकर उत्पात मचाया और खेत मे उपजे धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार झुंड में 57 हाथियों का दल है। गांव में हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं।ग्रामीण अपनी फसल की रखवाली कर रहे है रात को जंगल से निकल कर पके धान की फसल की ओर रुख करते हैं और फसल चट कर जाते है।फसल की बचाव के लिए किसान रात को टार्च और मशाल से हाथियों को खदेड़ रहे हैं। वर्तमान में 57 हाथियों का झुंड भेल पुसलदा जंगल मे विचरण कर रहा है। इसकी जानकारी वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही है ताकि जंगल रास्ते से कोई आवाजाही न करे।