Home Chhattisgarh धरमजयगढ़ :डोरी चुनने गए ग्रामीण की हाथी के हमले से हुई मौत,दहशत में ग्रामीण…

धरमजयगढ़ :डोरी चुनने गए ग्रामीण की हाथी के हमले से हुई मौत,दहशत में ग्रामीण…

by KBC World News
0 comment

Dharamjaygarh: A villager who went to collect rope died due to elephant attack, villagers in panic…

धरमजयगढ़/रायगढ़(छत्तीसगढ़ ):  जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में शनिवार की सुबह डोरी (महुआ बीज) चुनने गए एक ग्रामीण को हाथी के हमले से मौत हो गई है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज के कुड़ेकेला निवासी 45 वर्षीय राजू दास शनिवार की सुबह डोरी चुनने जंगल गया था। ग्रामीण जब डोरी चुनने में व्यस्त था तभी अचानक उसका सामना एक हाथी से हो गया और फिर हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि छाल रेंज में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।

You may also like

× How can I help you?