Home Chhattisgarh जर्जर Post mortem भवन,छत से गिर रहा प्लास्टर, Department नहीं दे रहा है ध्यान

जर्जर Post mortem भवन,छत से गिर रहा प्लास्टर, Department नहीं दे रहा है ध्यान

by KBC World News
0 comment

Dilapidated post mortem building, plaster falling from the ceiling, department is not paying attention

कोरबा/छत्तीसगढ़ -करतला में बने पोस्टमार्टम भवन मरम्मत के अभाव में खंडहर में तब्दील होते जा रहा है,छत्त से प्लास्टर गिर रहे है देखने से ऐसा लगता है भवन कभी भी ढह जाएगी।
वर्तमान में पोस्टमार्टम भवन की दीवारों से लेकर छत का प्लास्टर उखड चुका है। रंग-रोगन कब से खराब हो चुके हैं। वहीं छत के खराब होने के कारण बारिश का पानी भी टपकता है।दरवाजे और खिडकी भी उखड़ चुके हैं।


शवों का पोस्टमार्टम करने के दौरान बारिश के समय पानी टपकता है। साथ ही यह भवन कब गिर जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है।
वर्षो से बने भवन को विभाग ने कभी पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मती कराना आवश्यक नहीं समझा। यही कारण है कि पोस्टमार्टम भवन की स्थिति दयनीय हो चुकी है।

भवन में पानी जैसे अन्य सुविधाएं नही

पोस्टमार्टम भवन न तो जरूरी सुविधाएं हैं और न ही उनकी स्थिति अच्छी है। पोस्टमार्टम भवन में पानी ,शौचालय जैसी कई कमियां हैं।डॉक्टरों को खुले में ही पोस्टमार्टम करना पड़ता है। जिससे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।जिससे वहां डॉक्टरों के लिए पोस्टमार्टम करना मुश्किल हो जाता है।

You may also like

× How can I help you?