359
चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
मदनपुर/कोरबा(छत्तीसगढ़)।चंद्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक ग्राम मदनपुर में 14 दिसम्बर को रखा गया है।सामाजिक संगठन पदाधिकारियों का चुनाव और क्षेत्रीय स्तर की चर्चा मुख्य बिंदू है।
जिसमे संभाग मण्डल के कुदमुरा,पसरखेत, चिर्रा, कोरकोमा, सोल्वा, चुईया,डीडा सराई, रजगामार, चाकामार,सोनपुरी क्षेत्र के राठिया कंवर समाज के लोग इस बैठक में भाग लेंगे।समाज के अराध्य देव ठाकुर देव की पूजा आराधना से बैठक की शुभारंभ होगा।संयुक्त बैठक में सभी सामाजिक क्षेत्रीय संगठन समिति का चुनाव कराकर सामाजिक विकास में कार्य करने का निर्णय लिया गया। सामाज की संभाग स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी ज़ोर-शोर से लगे हुए हैं।