Chhattisgarh Politics आभार व्यक्त करने पहुंचे डॉ. महंत व सांसद ,कहा-क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगा महंत परिवार KBC World NewsJune 15, 20240203 views Dr. Mahant and MP arrived to express their gratitude, said- Mahant family will always be with the people of the area in their happiness and sorrow छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत लोकसभा चुनाव के बाद संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच आभार व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित जनता व कांग्रेसजनों ने नेता प्रतिपक्ष व सांसद का पुष्पगुच्छ व महामाला से आत्मीय स्वागत किया। पोड़ी उपरोड़ा व पसान में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष व सांसद ने मतदाताओं व जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर महंत परिवार पर भरोसा जताया गया है और उम्मीदें बेकार नहीं जाएंगी। जनता के भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा, जिस पर उन्हें समुचित निराकरण का भरोसा दिलाया गया। डॉ महंत ने कहा कि महंत परिवार हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ रहा है और आगे भी साथ रहेगा। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष व सांसद ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मरवाही ब्लाक अंतर्गत ग्राम कोदवाही में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट भी की और आभार जताया। कोदवाही में सर्व आदिवासी समाज भवन का लोकार्पण किया। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर प्रवास के दौरान लेदरी में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की और सभी के प्रति आभार जताया। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा, शैलेष पांडेय, पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा, मनोज चौहान, जिला कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर अध्यक्ष विजय केशरवानी, जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, श्रीमती भावना जायसवाल सहित युवा तुर्क सूरज महंत के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।