Chhattisgarh korba State इस जिले के महिलाएं गाँव मे चला रही नशा मुक्ति अभियान KBC World NewsDecember 11, 2023052 views कोरबा / छत्तीसगढ़ : सर्वमंगला नगर वार्ड नंबर 54 के बरमपुर में रविवार को सुबह नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम समिति और गांव की महिलाओं ने एक विशाल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया, दरअसल ग्राम समिति को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं जिसको रोकना और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई, हाथों में स्लोगन लिखे तख्तीयां लेकर महिलाओं और ग्राम समिति के सदस्यों ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल रहे। Read Also :NCRB Report: महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध में वृद्धि, 2022 में हत्या के मामलों में मामूली गिरावट सर्वमंगला नगर ग्राम समिति के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है ग्राम समिति का कहना है कि युवा नशे की लत पर पड़कर बिगड़ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, इसके लिए ग्राम समिति ने गांव के वरिष्ठ जनों और युवाओं के साथ कई बैठकें की जिसके बाद यह निर्णय लिया गया लगातार अभियान चला कर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा इस काम में महिलाएं बढ़-चढ़ का हिस्सा ले रही है, इसके अंतर्गत ग्राम समिति ने सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन को प्रतिबंधित किया है, इसके लिए निगरानी टीम भी बनाई गई है.