Home Chhattisgarh उद्योग मंत्री देवांगन के प्रयासों से कल से सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से पहले नाश्ता भी मिलेगा

उद्योग मंत्री देवांगन के प्रयासों से कल से सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से पहले नाश्ता भी मिलेगा

by KBC World News
0 comment

हाइलाइट्स

  • मंत्री लखन लाल देवांगन शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एनटीपीसी में आयोजित पोषण नाश्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • पहले चरण में कोरबा विधानसभा एवं पोड़ी उपरदा ब्लॉक में शुरू होगी योजना
  • 40 हजार बच्चों को मिलने जा रही है बड़ी सुविधा

कोरबा/छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयासों से सोमवार से सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से पहले बच्चों को पौष्टिक नाश्ता मिलने जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार से होने जा रही है।

प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन एनटीपीसी जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित पोषण नाश्ता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहले चरण में कोरबा विधानसभा एवं पोड़ी उपरदा ब्लॉक में इस योजना का लाभ शुरू किया जा रहा है।

गौरतलब है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सरकारी या अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ निःशुल्क नाश्ता देने का प्रावधान करने का भी प्रस्ताव है। इसके तहत स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचते ही पौष्टिक नाश्ता दिया जाना है। इसकी शुरुआत प्रदेश के कोरबा जिले से होने जा रही है। पिछले महीने मंत्री  देवांगन ने इस विषय पर जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था।

अब इस योजना का लाभ 40 हजार से अधिक बच्चों को मिलने जा रहा है। इस योजना के शुरू होने से स्कूली बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास और भी तेजी से हो सकेगा। पहले चरण में पोड़ी उपरदा विकासखंड के 409 प्राथमिक और 141 पूर्व माध्यमिक स्कूलों, कोरबा विधानसभा अंतर्गत कोरबा विकासखंड के 71 प्राथमिक और 38 पूर्व माध्यमिक स्कूलों, कटघोरा विकासखंड के 45 प्राथमिक और 16 पूर्व माध्यमिक स्कूलों में योजना शुरू की जा रही है।

You may also like

× How can I help you?