National New Delhi पनौती और जेबकतरा पर Election Commission ने राहुल गांधी से मांगा जवाब… KBC World NewsNovember 24, 2023073 views Election Commission seeks answer from Rahul Gandhi on Panauti and pickpocketing… नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजस्थान की जनसभा में अमर्यादित शब्दों व निराधार आरोपों के खिलाफ शिकायत पर बृहस्पतिवार को जवाब तलब किया है। मोदी की आलोचना में ‘जेबकतरा’ और भारतीय क्रिकेट के लिए ‘पनौती’ जैसे शब्द प्रयोग करने और चुनिंदा उद्यमियों को लाखों करोड़ रुपए देने के गांधी के आरोपों के विरुद्ध भाजपा की शिकायत पर राहुल को शनिवार शाम छह बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है। भाजपा ने बाड़मेर के बयातू में बुधवार की जनसभा में राहुल के कथित भाषण में मोदी की आलोचना करते हुए इन शब्दों के प्रयोग किया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम पर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल ने राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया था।