रोजगार मेला का आयोजन 05 अक्टूबर को,महिला वर्ग को प्राथमिकता

Employment fair organized on 05 October, priority given to women category

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 05 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला के माध्यम से एडवाईजर, इंश्योरेंस एडवाइजर के कुल 253 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।

Read also :प्रधानमंत्री ने जगदलपुर, बस्तर, छत्तीसगढ़ में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को किया समर्पित


जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित प्लेसमेंट कैंप में टी.आर.व्ही. इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कोरबा के लिए एडवाईजर के 200 पदों पर नियुक्ति हेतु रिक्तियां प्राप्त है। उक्त पद पर केवल महिला आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार एल.आई.सी. ऑफ इंडिया कोरबा में इंश्योरेंस एडवाइजर के 53 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 50 वर्ष अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत