फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का मगरमच्छ से सामना,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डूबान में छोड़ा…

Farmers and laborers who had come to harvest crops encountered a crocodile, the forest department team rescued them and released them into the water.

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कटघोरा वन मंडल के परसदा गांव में फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का सामना मगरमच्छ से हो गया।गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वाहन में डाल कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।पाली क्षेत्र के कुछ गांव खूंटाघाट बांध के पास है, जिसके कारण गांव के तालाबों में मगरमच्छों का आना-जाना लगा रहता है।

 

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटाघाट डूबान में छोड़ दिया।बताया जा रहा है कि लोगों को अपने पास आता देख मगरमच्छ मुंह खोलकर उन्हें डराने की कोशिश भी कर रहा था.।इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि खूंटाघाट के पास होने की वजह से खेतों तक मगरमच्छ पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।मगरमच्छ को देखते ही सूचित करने की बात कही गई है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत