Chhattisgarh korba State मदवानी के किसानों ने की शासन से नवीन धान उपार्जन केंद्र की मांग KBC World NewsOctober 1, 2023060 views Farmers of Madwani demand a new paddy procurement center from the government. छत्तीसगढ़/कोरबा :रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदवानी के किसानों ने नवीन धान खरीदी केंद्र की माँग शासन से की है,जिसकी प्रक्रिया चल रही है जानकारी मिल रही है नवीन धान उपार्जन केंद्र की मंजूरी मिल सकती है। मदवानी क्षेत्र के किसानों का कहना है कई किलोमीटर दूर से आकर धान बेचना पड़ता रहा है। बताया कि उनके आसपास के मदवानी,चारमार, नोन्दरहा बरभाठा नवाडीह आदि के लगभग 300 किसान रामपुर धान उपार्जन केंद्र में धान बेचते है यहां दूरी के साथ पर्याप्त जगह नही है इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिसीमन की आवश्यकता उपार्जन केंद्र तक किसानों की आसान पहुंच बनाने के लिए अब भी नए परिसीमन की आवश्यकता है। नए परिसीमन होने से न केवल पंजीकृत किसानों में बढ़ोतरी होगी बल्कि पंजीकृत रकबा में भी इजाफा होगा। उपार्जन केंद्र से गावों की दूरी अधिक होने से किसानों को जितना लाभ धान बेचने में होता है, उससे कहीं अधिक परिवहन में खर्च हो जाता है।