Chhattisgarh korba State आंगनबाड़ी केंद्र में मिले कम बच्चे Collector ने जताई नाराजगी, सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश KBC World NewsJanuary 31, 2024090 views Fewer children found in Anganwadi center, Collector expressed displeasure, instructions to issue notice to supervisor कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने करतला विकासखण्ड अंतर्गत रामपुर के आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और संख्या बढ़ाने तथा समय पर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुछ दिन पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र में पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने एवं अन्य कमियां पाए जाने पर क्षेत्र पर्यवेक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। Read Also:75वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह में Government ने किसानों को किया सम्मानित Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात कलेक्टर ने रामपुर मुख्यालय के आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों को दिए जाने वाले भोजन, केन्द्र में उपलब्ध खिलौनों, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं की संख्या की जानकारी ली। केंद्र में बच्चों की कम संख्या पर उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों की संख्या बढ़ायी जावे। उन्हें निर्धारित समय तक केंद्र में रखें और आवश्यक भोजन दें। कलेक्टर ने संबंधित पर्यवेक्षक द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण, पोषण ट्रैकर एप में जानकारी दर्ज करने, बच्चों के वजन से संबंधित जानकारी दर्ज करने के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र कार्यकर्ता श्रीमती शारदा राठिया को केन्द्र में आने वाले सभी बच्चों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने तथा उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ,ग्राम पंचायत सरपंच विनय सिंह राठिया भी उपस्थित थे।