पूर्व PM वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, NDA नेता भी मौजूद

पूर्व PM वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, NDA नेता भी मौजूद

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें नमन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य सभी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही दिल्ली स्थित सदैव अटल समाधि स्थल पर केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं और एनडीए नेताओं का जमावड़ा लगा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता, अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार से जुड़े सदस्य बुधवार सुबह सदैव अटल समाधि स्थल पर मौजूद रहे. यहां प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Read also :लाल किले से PM Modi ने नई विश्वकर्मा योजना का किया ऐलान,क्या है यह योजना,कब होगी शुरू,जानें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि अटल जी की पुण्यतिथि पर मैं देश के 140 करोड़ लोगों के साथ उन्हें नमन करता हूं. भारत को उनके नेतृत्व से काफी फायदा मिला, उन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया और 21वीं सदी के भारत की नींव डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर सदैव अटल समाधि पर सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि एनडीए के नेताओं का भी जमावड़ा है.

Read also :छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को दी 15 महत्वपूर्ण सौगात,

अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, थंबीदुरई, जीतन राम मांझी, सुदेश महतो और अगाथा संगामा समेत अन्य नेता यहां पहुंचे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 2024 के चुनाव से पहले एनडीए की एकजुटता हर मंच पर दिख रही है, फिर चाहे वह संसद हो या फिर सदैव अटल, एनडीए की रणनीति भी मूलरूप से अटल बिहारी वाजपेयी ने ही तैयार की थी. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 93 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 में हुआ था, वह लंबे वक्त से बीमार थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, साल 1998 से लेकर 2004 तक उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा किया था. अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के सर्वोच्च नेताओं में से एक माना जाता है, जिनकी अगुवाई में बीजेपी का उदय हुआ और सत्ता तक का सफर तय हुआ.

Related posts

अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…

प्रशाद योजना :छत्तीसगढ़ के माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधा विकास के लिए 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी

भारत की बड़ी कामयाबी, रवांडा से मोस्ट वांटेड आतंकी भारत लाया गया, लश्कर-ए-तैयबा से था संबंध