feature New Delhi G20 Summit : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे G20 नेता, पीएम मोदी ने किया स्वागत KBC World NewsSeptember 10, 2023058 views G20 Summit: G20 leaders reached Rajghat to pay tribute to Father of the Nation Mahatma Gandhi, PM Modi welcomed नई दिल्ली : G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए मेहमानों ने राजघाट में स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मेहमानों को खादी कपड़े को सभी मेहमानों को पहनाकर राजघाट में उनका स्वागत किया। बापू को श्रद्धांजलि देने G20 के नेता पहुंचे स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G 20 में दूसरे दिन (10 सितंबर) का कार्यक्रम इस प्रकार हैं सुबह 8:15 से 9:00 बजे- राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट पर लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।सुबह 9:00 से 9:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।सुबह 9:20 बजे- नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे।सुबह 9:40 से 10:15 बजे- शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन होगा।सुबह 10:15 से 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में वृक्षारोपण समारोह होगा।सुबह 10:30 से 12:30 बजे- समिट का तीसरा सत्र ‘वन फ्यूचर’ होगा। ये भारत मंडपम में होगा, जिसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा।