Chhattisgarh korba State गणेशोत्सव : भब्य सुआ नृत्य का हुआ आयोजन,सुआ नृत्य ने सबका मन मोहा,घोटमार को मिला प्रथम पुरस्कार KBC World NewsSeptember 26, 2023064 views Ganeshotsav: Gorgeous Sua dance was organized, Sua dance fascinated everyone, Ghotmar got the first prize. अमीन खान की रिपोर्ट कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा विकास खण्ड के वनांचल क्षेत्र के ग्राम जिल्गा में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में इनामी सुआ नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सुआ नृत्य महिला मण्डलियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। महिलाओं और युवतियांने सुआ नृत्य की पारंपरिक वेशभूषा से सज्जित, मोर पंख की कलगी एवं कौड़ी पटिया लगाकर सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।सुआ नृत्य मण्डलियो ने प्रस्तुत कर ऐसा शमा बांधा की दर्शक झूम उठे। आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान घोटमार, द्वितीय स्थान चचिया एवं जोगड़ा प्रतिभागियों को मिला। Read also : BJP ने जारी की Second लिस्ट,इन उम्मीदवारो की नामों की घोषणा,देखें सूची… कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय टिकेश्वर सिंह राठिया ,रज्जाक अली सुनीता कंवर,रामस्वरूप राठिया, महा प्रसाद राठिया, महेंद्र राठिया, मथुरा राठिया चन्द्रभान राठिया, जयनन्द राठिया, सूर्य कुमार, सरताज खान, अब्दुल खान, इम्तियाज खान, सिवा प्रसाद ,ऋषि कुमार ,अक्षय कुमार, गोवर्धन राठिया, ओम प्रकाश, बीरबल ,दलबीर सिंह ,रघुवीर सिंह एवं नवयुवक समिति सदस्यगण और ग्राम वासी उपस्थित थे। कला सस्कृति को मिल रहा बढ़ावा सुआ छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति का बड़ा लैंडमार्क है। यह महत्वपूर्ण है कि यह छत्तीसगढ़ की अपनी संस्कृति है।वनांचल क्षेत्र मेंअपनी संस्कृति का मान, सम्मान बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है आने वाली पीढ़ी को भी संदेश भी दिया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा मिले।