हमें जनता की सेवा का मौका दीजिए, हम 5 न्याय और 25 गारंटी पूरी करेंगे-ज्योत्सना महंत

Give us a chance to serve the people, we will fulfill 5 justices and 25 guarantees – Jyotsna Mahant

कांग्रेस तोड़-फोड़ राजनीति नहीं करती: ज्योत्सना महंत

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने गणेशपुर, कन्हारबाहरा, जिल्दापारा, पडीता सहित अन्य गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा डॉ. महंत परिवार को प्यार और आशीर्वाद दिया है। महंत परिवार ने हमेशा जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने पिछले चुनाव में मुझे सेवा का मौका दिया था और एक बार फिर हमें आपका आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और तोड़-फोड़ राजनीति नहीं करती तथा किसी पर दबाव नहीं बनाया जाता।

लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने और कोरबा लोकसभा एवं केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए श्रीमती महंत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में देश की जनता के लिए 5 गारंटी ली है। हमें काम करने का अवसर मिलना चाहिए ताकि हम इन सभी गारंटियों को पूरा कर सकें। हमने युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़कर उनका विकास करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने, किसानों को कर्ज मुक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न प्रकार के करों से मुक्ति दिलाने की गारंटी ली है। हम यह भी गारंटी लेते हैं कि किसी भी उद्योग या व्यवसाय से बिना किसी कारण के श्रमिकों को नहीं निकाला जाएगा। आज हमने रोजगार गारंटी योजना के तहत 200-250 रुपये मजदूरी पाने वाले सभी श्रमिकों को 400 रुपये मजदूरी देने का वादा किया है। हमने सामाजिक सुरक्षा, विधवा, विकलांग, सुखद सहारा और सभी पेंशन योजनाओं के तहत 350 रुपये, 500 रुपये या अन्य राशि पाने वाले सभी पेंशनरों को सीधे 1000 रुपये देने का वादा किया है। इन सभी वादों को पूरा करने के लिए हमें आपका समर्थन और सहयोग चाहिए। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति