खुशखबरी: मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा योजना के तहत इन्हें मिलेंगे 2-2 लाख रुपये,श्रम मंत्री ने टॉपर्स को दी बधाई

Good news: Under the Chief Minister Noni Babu Medhavi Chhatra Yojana, they will get Rs 2 lakh each, Labor Minister congratulated the toppers

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड टॉपर्स के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को 2-2 लाख रुपए मिलेंगे। यह राशि राज्य सरकार द्वारा छात्रों को चेक के माध्यम से दी जाएगी। इसमें से 1 लाख रुपए आगे की पढ़ाई के लिए और 1 लाख रुपए वाहन खरीदने के लिए दिए जाएंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड टॉपर्स की सूची में 10 ऐसे छात्र हैं जिनके माता-पिता मजदूर हैं। ऐसे में उन छात्रों को भी राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों से फोन पर बात की। उन्होंने टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन टॉपर्स को मिलेगी राशि

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली रायगढ़ की बबिता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता और 12वीं बोर्ड परीक्षा में धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को ये राशि दी जाएगी।

10वीं टॉपर सूची

  • सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50
  • होनिशा-गरियाबंद-98.83
  • श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33
  • राहुल गंजीर-बालोद-98.17
  • डाली साहू-बालोद-98.17
  • अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17
  • अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17
  • पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00
  • जिज्ञासा-बालोद-98.00
  • निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00
  • गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00
  • लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83
  • बबीता साहू-बालोद-97.83
  • वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83
  • जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83
  • दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83
  • प्रीति समदूर-जशपुर-97.83
  • रसीना चौहान-जशपुर-97.83
  • आयुष सोनकर-धमतरी-97.67
  • प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67

12 वी टॉपर सूची

  • महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40
  • कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजार- स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00
  • प्रीति मतवाली -बलौदाबाजार-96.80
  • आयुषी गुप्ता-स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर- 96.80
  • समीर कुमार- धमतरी- 96.60
  • हर्षावती साहू-स्वामी आत्मानंद बालोद -96.00
  • वेदंतिका शर्मा-बिलासपुर-96.00
  • शुभ अग्रवाल-कोरबा-96.00
  • डॉली पटेल-बालोदाबाजार-95.80
  • अदिति साहू-आत्मानंदा स्कूल बलौदाबाजार-95.80

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति