Home Chhattisgarh Hareli Tihar : मंत्री लखन देवांगन ने छत्तीसगढ़ महतारी और गेड़ी की पूजा की,किसानों की अच्छी फसल और खुशहाली की कामना…

Hareli Tihar : मंत्री लखन देवांगन ने छत्तीसगढ़ महतारी और गेड़ी की पूजा की,किसानों की अच्छी फसल और खुशहाली की कामना…

by KBC World News
0 comment


  • आयोजन समिति को प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा
  • मंत्री ने आम नागरिकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी

कोरबा/छत्तीसगढ़ :  वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन बालकोनगर के रामलीला मैदान में सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति द्वारा आयोजित हरेली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री  देवांगन ने कृषि औजारों और गेड़ी की पूजा कर पारम्परिक रूप से हरेली त्यौहार मनाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना की और किसानों की अच्छी फसल और खुशहाली की कामना की। उन्होंने राज्य के पारम्परिक त्यौहार हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं  उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को मनाए जाने वाले हरेली त्यौहार का छत्तीसगढ़ के जनजीवन पर व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है । इस दिन किसान हल और कृषि औजारों की पूजा करते हैं, जो हमारी कृषि संस्कृति का अभिन्न अंग है. वहीं दूसरी ओर हरेली त्यौहार का महत्व यह भी दर्शाता है कि धरती को हरा-भरा रखने में पेड़-पौधों का कितना महत्व है।

मंत्री देवांगन ने हरेली के आयोजन के लिए आयोजन समिति को प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को इस त्यौहार के बारे में पता होना चाहिए। आप सभी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जितनी सराहना की जाए कम है। मंत्री  देवांगन ने आयोजन समिति को आगामी वर्ष में इसे और अधिक भव्य रूप से आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने सांस्कृतिक नृत्य, मटका फोड़, गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद  नरेन्द्र देवांगन, बालको मंडल अध्यक्ष शिव बालक तोमर, सत्येन्द्र दुबे, पार्षद लुकेश्वर चौहान, समिति सदस्य अशोक पटेल, अमर साहू, जितेन्द्र वर्मा, धरम साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?