हिंदू नववर्ष : कोरबा में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा ,प्रांत में दिया हिंदूत्व का संदेश

Hindu New Year: Historic grand procession in Korba, message of Hindutva given in the state

छत्तीसगढ़ : प्रांत के कोरबा में हिंदू नववर्ष पर सनातनियों ने मंगलवार को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। एक शोभायात्रा कोसाबाड़ी हनुमानजी की मंदिर से दूसरा शोभायात्रा सीतामढ़ी से निकली गई।इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों से आकर्षक झांकियों से शोभायात्रा निकाली।

यात्रा में लाखों सनातनी हुए शामिल

शोभायात्रा में कोरबा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सनातनी लाखों की संख्या मे शामिल हुए,सड़क पर केवल भगवा वस्त्र ही नजर आ रहा था, लोग शान्ति पूर्वक यात्रा में चल रहे थे।हर वर्ग इसमें शामिल होने ललाहित था। व्यापारियों ने दोपहर बाद दुकानें बंद कर परिवार समेत शोभायात्रा में शामिल हुए। गली-मोहल्लों से छोटे-छोटे समुहों में पैदल चलकर परिवार के साथ सड़कों तक पहुंचे।

जय भोलेनाथ और जय श्री राम के जय घोष की गूंज राजधानी तक

ऐतिहासिक शोभायात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों में उत्साह का महौल था। लाखों लोगों का हुजूम शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। जय भोलेनाथ और जय श्री राम के जयघोष से गूंज शहर का भक्ति मय हो गया हर तरफ डीजे और वाद्ययंत्रों से भजन होता रहा,कहा जा रहा है कि इसकी गंज छत्तीसगढ़ की राजधानी तक सुनाई दी।

कई जगहों पर पानी ,हलवा, चना, और खिचड़ी की ब्यवस्था

कोरबा शहर के अनेकों स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।सामाजिक लोगों यात्रा में शामिल सनातनियों के  हलवा, चना, खिचड़ी की ब्यवस्था की गई थी।साथ ही पीने के पानी ,सर्बत की पूरी ब्यवस्था देखी गई,सभी ने अपना प्यास बुझाया। 

पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था

शोभायात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पिछले दो दिनों से सुरक्षा को जगह जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी।शहर की पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी।शोभायात्रा के तय मार्ग पर  बैरिकेडिंग और यातायात, पुलिस सहितअधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में निगरानी कर रहे थे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति