Chhattisgarh korba State माननीयों ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नही किया विकास, फिर भी मतदान जिले में अव्वल… KBC World NewsOctober 18, 2023059 views Honorable people did not do development in Rampur assembly constituency, yet they stood first in the voting district… कोरबा/छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक ऐसा विधान सभा क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार निवासरत है,लेकिन यहां के आदिवासी सड़क,बिजली ,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं,यू कहे तो यहां विकास नही हो सका। वही बात करें तो मतदान की तो यहां कम पढे लिखे होने के बावजूद मतदाता ज्यादा जागरूक है बीते तीन पंचवर्षीय में 80 फीसदी मतदान हुआ है।यहां के मतदाता खुल कर लोकतंत्र के इस पर्व का सम्मान करते हैं।मतदान में कोई भेदभाव नही करते।जो कि जिले के कोरबा,कटघोरा, पाली तानाखार से सबसे अधिक है। आइये समस्याओं पर डाले एक नजर क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ताहाल और जर्जर झगरहा-कोरकोमा-मदनपुर मार्ग ऊबड़ खाबड़,सिंगल लेन सड़क,कुदमुरा-मदवानी मार्ग सबसे ज्यादा जर्जर है। डोकरमना से कुटुरवा,कुदमुरा चिर्रा से श्यांग बहुमूल्य आदिवासी क्षेत्र के मार्ग पक्की सड़क नही बन सकी। इसी तरह रामपुर विधान सभा क्षेत्र के कई मार्ग जार्जर की स्थिति में है। कईं पंचायतों में सीसी रोड नहीं क्षेत्र के कई गांवों में अब तक सीसी रोड नही बन सका है जिसके कारण वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लोग वर्षा के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करते है। जिसमे नाकिया श्यांग ,लबेद, गिरारी,कलगामार,मदवानी,चैनपुर तौलीपाली, मदनपुर, पसरखेत,कटकोना,कोलगा,अन्य पंचायतो की गली कच्ची अब भी है। शिक्षा के स्तर का हाल बेहाल कई भवन जर्जर वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक शाला सोलवां,तौलिपली, चचिया,जिलगा,शनिदेरा, साथ ही मदनपुर ,कुदमुरा, नोंनदरहा का छात्रावास समेत अधिकांश बसलक छात्रावास की स्थिति भयावह है।सभी छात्रावास सुविधाविहीन है।वही कोरबा विकासखण्ड के कई शिक्षा का मंदिर यानी स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके है । क्षेत्र के गाँवो में इंटरनेट कनेक्टिविटी नही रामपुर विधान सभा क्षेत्र के बताती,फुलसरी, मुदुनारा ,आमलड़िहा,तराई मार,कलगामार,बोतली और लेमरू बेल्ट के गांवों में मोबाइल नेटवर्क टावर नही है। बिजली की समस्या बग़हरीडाँड़, खुरीभोना लालमाटी में आजादी के अब तक ग्रामीण लालटेन युग मे जी रहे हैं। कुदमुरा, स्यांग, लेमरु, रोजाना 5 घंटे भी बिजली लगातार नहीं मिल पा रही है। स्यांग और लेमरु क्षेत्र कई पंचायतों में हप्ते दिनों तक बिजली गुल रहती है।कुदमुरा,कोरकोमा, लेमरू आदि क्षेत्र में सबस्टेशन नही बन सका। में जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की विकराल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है।