Chhattisgarh feature IMD : छत्तीसगढ़ में तेज आंधी वज्रपात और मुशलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी… KBC World NewsSeptember 1, 2023063 views छत्तीसगढ़ में 2 से 3 सितंबर में मौसम बदलेगा। इन दो दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम हल्की और मध्यम के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने आंधी तूफान और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा जिसके कारण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगस्त के कमजोर मानसून ने हालात को काफी हद तक बिगाड़ दिया है इसलिए अब सितम्बर की बारिश पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि 23 अगस्त तक की स्थिति के अनुसार देश के कई जिलों में वर्षा की भारी कमी बनी हुई थी। पिछले साल जुलाई में 26 दिनों तक मानसून का ब्रेक रहा था जबकि इस बार अगस्त में इसकी निष्क्रियता बढ़ गई।इससे किसानों एवं सरकार का चिंतित होना स्वाभाविक ही है। यद्यपि कुल मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर खरीफ फसलों के उत्पादन क्षेत्र में कमी नहीं आई है लेकिन शुष्क मौसम एवं वर्षा के अभाव की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है।