feature National IMD : 100 फीसदी से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी,इन राज्यों में कब मानसून देगा दस्तक,जानें! KBC World NewsMay 18, 202402.5K views IMD: More than 100% rainfall predicted, know when will monsoon arrive in these states! भारत में मॉनसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है। वहीं ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) स्थितियां भी इस साल अच्छे मानसून के लिए अनुकूल हो रही हैं, जो मॉनसून के लिए सकारात्मक संकेत हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई के आसपास मानसून केरला से प्रवेश करेगा, जो कि आखिरी में राजस्थान पहुंचेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार देश में मानसून तय समय से एक दिन पहले 31 को केरल में दस्तक दे सकता है। 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी मानसून की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने इस बार औसत या सौ फीसदी नहीं बल्कि, 100 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आपको बता दें कि पिछले साल मानसून 9 दिन की देरी से केरल पहुंचा था। हालांकि, अंडमान में इसकी दस्तक 19 मई को हो गई थी, जबकि वहां मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 21 मई है।मौसम विभाग ने इस बार भी अंडमान में 19 मई को मानसून पहुंचने का अनुमान लगाया है। IMD ने इन राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने भारतवर्ष के कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है जिसमे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, गोवा, पुदुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, दमन एवं दीव, दादर एवं नगर हवेली आदि। इन राज्यों कब आएगा मानसून केरल में 1 से 3 जून तमिलनाडु में 1 से 5 जून आंध्र में 4 से 11 जून कर्नाटक में 3 से 8 जून बिहार में 13 से 18 जून झारखंड में 13 से 17 जून पश्चिम बंगाल में 7 से 13 जून छत्तीसगढ़ में 13 से 17 जून गुजरात में 19 से 30 जून मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून महाराष्ट्र में 9 से 16 जून गोवा में 5 जून ओडिशा में 11 से 16 जून चंडीगढ़ में 28 जून दिल्ली में 27 जून हरियाणा में 27 जून से 3 जुलाई हिमाचल प्रदेश में 22 जून लद्दाख, जम्मू में 22 से 29 जून उत्तराखंड में 20 से 28 जून पंजाब में 26 जून से 1 जुलाई राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई उत्तर प्रदेश में 18 से 25 जूलाई के बीच मानसून आ सकता है।