Chhattisgarh Raipur उद्योग एवं श्रम मंत्री ने बेमेतरा हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों से शीघ्र मांगी विस्तृत रिपोर्ट ,कहा-पीड़ितों की हरसंभव करेंगे मदद KBC World NewsMay 26, 20240184 views उद्योग एवं श्रम मंत्री ने बेमेतरा हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों से शीघ्र मांगी विस्तृत रिपोर्ट ,कहा-पीड़ितों की हरसंभव करेंगे मददरायपुर। बेमेतरा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे पर उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दूरभाष पर उद्योग एवं श्रम विभाग को तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। घायल श्रमिकों के बेहतर उपचार की व्यवस्था करें। मंत्री श्री देवांगन ने हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। मंत्री देवांगन ने बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे के संबंध में फैक्ट्री द्वारा सुरक्षा एवं श्रम मानकों के पालन के संबंध में त्वरित जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा पीड़ितों को नियमानुसार आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत मंत्री देवांगन ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा है कि बेमेतरा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में आज दुखद हादसे की खबर आई है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के कारणों की त्वरित जांच करने तथा सुरक्षा एवं श्रम मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ितों को आवश्यक राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्यों पर विभाग लगातार नजर रख रहा है।