उद्योग एवं श्रम मंत्री ने बेमेतरा हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों से शीघ्र मांगी विस्तृत रिपोर्ट ,कहा-पीड़ितों की हरसंभव करेंगे मदद

उद्योग एवं श्रम मंत्री ने बेमेतरा हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों से शीघ्र मांगी विस्तृत रिपोर्ट ,कहा-पीड़ितों की हरसंभव करेंगे मदद

रायपुर। बेमेतरा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे पर उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दूरभाष पर उद्योग एवं श्रम विभाग को तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। घायल श्रमिकों के बेहतर उपचार की व्यवस्था करें। मंत्री श्री देवांगन ने हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है। मंत्री देवांगन ने बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे के संबंध में फैक्ट्री द्वारा सुरक्षा एवं श्रम मानकों के पालन के संबंध में त्वरित जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा पीड़ितों को नियमानुसार आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।


मंत्री देवांगन ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा है कि बेमेतरा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में आज दुखद हादसे की खबर आई है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के कारणों की त्वरित जांच करने तथा सुरक्षा एवं श्रम मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ितों को आवश्यक राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्यों पर विभाग लगातार नजर रख रहा है।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति