Home Chhattisgarh उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने साहित्य भवन के विस्तार के लिए 20 लाख की घोषणा की

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने साहित्य भवन के विस्तार के लिए 20 लाख की घोषणा की

by KBC World News
0 comment

मंत्री देवांगन घंटाघर स्थित पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति के सम्मान एवं पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए

तीन साहित्यकारों की पुस्तिकाओं का हुआ विमोचन

साहित्यकारों को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि हम आमतौर पर स्कूल और कॉलेज में सिर्फ किताबें पढ़ते हैं, लेकिन उन किताबों को लिखने वाले लेखक और साहित्यकार उसके पीछे बहुत मेहनत करते हैं। वे एक-एक शब्द को उसके अर्थ के अनुसार माला की तरह पिरोते हैं और किताब के माध्यम से हम तक पहुंचाते हैं, यह बहुत बड़ी बात है।

कोरबा/छत्तीसगढ़ । प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज घंटाघर स्थित पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा द्वारा आयोजित सम्मान एवं पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए. मंत्री श्री देवांगन एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, शहर के साहित्यकार एवं समिति संरक्षक मो. युनूस दानियालपुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, विजय राठौर, कृष्ण कुमार चंद्रा, बलराम राठौर, जितेन्द्र वर्मा, अंजना सिंह उपस्थित थे।

साहित्यकारों ने मंत्री लखन लाल देवांगन को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीन साहित्यकारों की पुस्तकों बहतरिन के दुलरवा, मधु मंजरी, पारस पखना का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में साहित्य समिति ने मंत्री देवांगन से साहित्य भवन में विभिन्न विकास और विस्तार कार्यों की मांग की। इस पर मंत्री देवांगन ने तत्काल विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम को पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, रामकुमार राठौर, मुकुंद सिंह कंवर सहित कई साहित्यकार उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?