IPL 2024 :इतनी रफ्तार से फेंकी तेज गेंद,रचा इतिहास

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शनिवार को मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय गेंदबाज ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर नांद्रे बर्गर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मयंक यादव ने 4 ओवरों में 27  रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मयंक ने इस दौरान अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया. पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर के दौरान उन्होंने शिखर धवन को 155.8 (लगभग 156) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद रही।21 साल के मयंक दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लिए ही डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 10 टी20 और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 12 और 34 विकेट हैं। वह भारत के लिए आने वाले समय में अगली बड़ी चीज बन सकते हैं। एलएसजी ने मयंक को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है।

बात करें तो लखनऊ ने पहले खेलते हुए डीकॉक के 54, पूरण के 42 तो क्रुणाल पांड्या के 43 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स बढ़िया शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम के कारण 21 से हार गई। धवन ने 70 रन जरूर बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 50 गेंदें खेलीं। अंत में पंजाब 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई। 

IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
शॉन टैट – 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन – 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव – 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन – 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा – 154.23 किमी/घंटा

Related posts

KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब,इन्हें मिला अवॉर्ड!

मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें

ऑरेंज कैप: कोहली शीर्ष स्थान पर,गायकवाड़ दूसरे स्थान पर