Home Cricket आईपीएल 2024 : CSK ने GT को 63 रन से हराया

आईपीएल 2024 : CSK ने GT को 63 रन से हराया

by KBC World News
0 comment

IPL 2024: CSK beats GT by 63 runs

IPL 2024- CSK vs GT :(एजेंसी)इस सीजन अपना खिताब बचाने मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सीजन के अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को 63 रनों से मात देकर सीजन की अपनी दूसरी जीत अपने नाम कर ली है. उसकी इस जीत के हीरो (Rachin Ravindra) रचिन रविंद्र (46) और (Shivam Dube) शिवम दुबे (51) की धमाकेदार पारियों की बदौलत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके सामने गुजरात किसी भी मौके पर सहज नहीं दिखी. सीएसके ने यहां एक तरफा जीत अपने नाम कर लिया. IPL इतिहास में रनों के लिहाज से यह गुजरात की सबसे बड़ी हार है.

रचिन ने पावरपले का पूरा इस्तेमाल करते हुए 20 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. उन्होंने और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (46) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत कराई. फिर दूबे ने 23 गेंद में 51 रन (4×2, 6×5) जड़कर गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ने वाले दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

विशाल लक्ष्य के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। साई सुदर्शन 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे. दीपक चाहर (2/28) ने सीएसके के लिए विकेट झटकने का सिलसिला शुरू किया और पावरप्ले में पहले दो विकेट अपनी झोली में डाले।

चाहर ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (8) तीसरे ही ओवर में और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (21) को 5वें ओवर में आउट कर दिया. विजय शंकर (12) 12 गेंद ही खेल सके और डेरिल मिचेल का शिकार हुए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था।

मिडल ऑर्डर पर दबाव बढ़ता जा रहा था और 10 ओवर तक गुजरात टाइटन्स का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था, जिससे जीत के लिए अगली 60 गेंद में 127 रन बनाने थे जो मेहमान टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए असंभव ही लग रहा था. तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने भी दो दो विकेट अपने नाम किए।

You may also like

× How can I help you?