IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, कई रिकॉर्ड टूटे

Indian Premier League 2024:आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने 20 ओवर में 277 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यह आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है।
हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ उनका रिकॉर्ड तोड़ डाला।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 277/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम 20 ओवर में 246-5 के स्कोर पर सिमट गई।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रही।सनराइजर्स के लिए हैनरिक क्लासेन (80), अभिषेक शर्मा (63) और ट्रैविस हेड (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 64 (34) रन बनाए।

Related posts

कैबिनेट मंत्री देवांगन ने किया पोषण आहार नाश्ता कार्यक्रम का शुभारंभ…बोले बच्चे होंगे विकसित

टी20 जीत के एक दिन बाद रोहित शर्मा की टीम को 125 करोड़ रुपये की घोषणा

T20 World Cup 2024 :17 साल बाद भारत बना चैम्पियन,साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया