Home Breaking News लोकतंत्र की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य, कोई गली- कोई मोहल्ला किसी की निजी जागीर नहीं – जयसिंह…देखें Video

लोकतंत्र की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य, कोई गली- कोई मोहल्ला किसी की निजी जागीर नहीं – जयसिंह…देखें Video

by KBC World News
0 comment

It is the duty of all of us to protect democracy, no street or locality is anyone’s private property – Jaisingh…watch video

कोरबा/छत्तीसगढ़ : प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधानसभा के कांग्रेसी जयसिंह अग्रवाल की सभा मंगलवार की शाम को भाजपा प्रत्याशी के घर के समीप थी। इसे लेकर भाजपाइयों को पहले ही बेज्जती हो जाने का डर था। हुआ भी ठीक वैसा ही, प्रत्याशी के भाई नरेंद्र देवांगन के साथ मिलकर कुछ अराजक तत्वों ने इस सभा का विरोध करने का प्रयास किया। जिसमें वह घोर असफल रहे, कांग्रेसी जैसे ही कोहड़िया पहुंचे।


जिनमें यूथ कांग्रेस, पार्षद और संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। भाजपाई मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। जैसे ही जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोलना शुरू किया। लोग भारी संख्या में सभा स्थल के आसपास एकत्र हो गए। सभी ने जय सिंह अग्रवाल की सभा में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बल्कि उन्हें अंत तक सुना भी। सभा के बाद जय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है और यहां के एक-एक मोहल्ले में जाना और वहां के लोगों की समस्याएं सुनना मेरा कर्तव्य है। जिले का कोई मोहल्ला किसी की निजी जागीर नहीं है। लोकतंत्र भारत में सर्वोपरि है। कोई व्यक्ति किसी को भी प्रचार करने से रोक नहीं सकता। लोग स्वत: मुझसे जुड़ रहे हैं। कोरबा विधानसभा में लोगों ने मेरे काम की सराहना की है। कांग्रेस की नीतियों से लोग बेहद प्रभावित हैं। मुझे जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

विरोध का तरीका अलोकतांत्रिक, हो रही आलोचना-

चारपारा कोहड़िया में लोगों ने विरोध का जो तरीका अपनाया वह अलोकतांत्रिक था। प्रत्याशी के भाई ने विरोध का प्रयास जरूर किया लेकिन वह सफल रहे साफा बेहद सफल रही लोगों ने जय सिंह अग्रवाल को हाथों हाथ लिया। यह भी समझना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्याशी कहीं ना कहीं अपने क्षेत्र में थोड़ा विशिष्ट स्थान रखता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई दूसरे गांव या मोहल्ले का व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके। इस सोच को तिरोहित करना होगा। जिस भी पार्टी या व्यक्ति के समर्थको ने कोहडिया चारपारा में अलोकतांत्रिक कृत्य किया है। जैसे-जैसे यह बात लोगों में फैल रही है। लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस तरह के कृत्य लोकतंत्र में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।

 

You may also like

× How can I help you?