Home Chhattisgarh Jal Jeevan Mission: काम नहीं करने वाले ठेकेदारों का टेंडर निरस्त करें- कलेक्टर

Jal Jeevan Mission: काम नहीं करने वाले ठेकेदारों का टेंडर निरस्त करें- कलेक्टर

by KBC World News
0 comment

◾️जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

◾️पीएचई समीक्षा बैठक में कार्यों को पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित

कोरबा /छत्तीसगढ़ :  कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने काम नहीं करने वाले ठेकेदारों का टेंडर निरस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लोगों के घरों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए काम कर रहे ठेकेदारों को 2 माह के भीतर सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे ठेकेदार जिनका भुगतान 80 प्रतिशत से अधिक होना है, उन्हें जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा कार्यों के सत्यापन के पश्चात ही भुगतान किया जाए। बैठक में उन्होंने एकल ग्राम/समूह नल जल प्रदाय योजना, सोलर पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजना, स्वीकृत योजनाओं में स्त्रोत की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिशन अंतर्गत नलकूप खनन कार्य, समूह नल जल प्रदाय योजना, विद्युतीकरण आदि कार्यों की समीक्षा की तथा चालू कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता बच्चन, निर्माण कार्यों के ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?