60
A day before voting, Congress worker’s blood-soaked body found, murder or something else?
जशपुर /छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रा डांड गाँव मे एक कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिला है।मृतक का नाम वृंदा राम 60 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक बुधवार की शाम करीब 8 बजे अपने घर से बाहर निकला और सुबह- सुबह घर से कुछ दूर बीच सड़क पर खून से लतपथ लाश मिली है।घटना से पूरा गांव में आग तरह फैल गया और तरह तरह की बातें हो रही है।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं बताया जा रहा है मृतक की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी ।गाँव में सभी लोगो से उसके अच्छे संबंध थे।
बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है कि उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई है।